नई दिल्ली: IANS के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अभिनेता सुमीत व्यास ने आद्यम थिएटर के शो ‘सांप सीढ़ी’ के किरदार को काफी दिलचस्प और चैलेंजिंग बताया। थिएटर, फिल्मों और ओटीटी पर काम करने को लेकर उन्होंने कहा कि हर प्लेटफॉर्म पर काम का अपना मज़ा और सीख होती है। उन्होंने बताया कि आज के दौर में जब प्यार में धोखा आम बात है, ऐसे में उनका किरदार एक गहरी सोच को सामने लाता है। दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और करीना कपूर के साथ काम करने को उन्होंने बेहद खास अनुभव बताया। अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बात करते हुए उन्होंने जल्द नई कहानियों से जुड़ने की बात कही और फैंस को प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा।
#SumeetVyas #KumudMishra #SaanpSeedhi #WebSeries #IANSInterview #LoveTriangle #ChallengingRole #KareenaKapoor #Sridevi #TheatreLife #FilmIndustry #OTTPlatform #ActorLife #EmotionalCharacter #HindiContent #DramaSeries #BetrayalInLove #FanMessage #ActorInterview #IndianWebSeries #VersatileActor #BollywoodActor #Storytelling #PowerfulPerformance #ActingJourney #UpcomingProjects #HonestPerformance #BehindTheScenes #SaanpSeedhiSeries #ActorsOnSet